पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में आक्रोश प्रदर्शित करते हुए सड़कों पर उतरा सर्व हिंदू समाज।

बजरंग दल जिला संयोजक प्रदीप नवानी ने बताया कि विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के आवाहन पर सर्व हिंदू समाज के लोग ने व्हाइट
News

2025-04-28 20:06:10

चंडीगढ़। बजरंग दल जिला संयोजक प्रदीप नवानी ने बताया कि विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के आवाहन पर सर्व हिंदू समाज के लोग ने व्हाइट हाउस पिंजौर में पहलगाम आतंकवादी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए एकत्र हुए। जिसमें मुख्य रूप से प्रमुख संत दीदी स्वामी डॉ अमृता जी शामिल हुई व उनका मार्गदर्शन रहा। व्हाइट हाउस एमडी संतराम शर्मा, विश्व हिंदू परिषद बरवाला अध्यक्ष सुरेंद्र वर्मा व समस्त उपस्थित लोगों ने हमले में मारे गए लोगो की आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन व्रत रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम के बाद आतंकी हमले के विरोध में व्हाइट हाउस से यादविंद्रा गार्डन तक रोष मार्च निकाला गया और आक्रोश प्रदर्शन करते हुए सैकड़ो की संख्या में आक्रोशित लोगों और छोटे बच्चों ने “पाकिस्तान मुर्दाबाद”“आतंकवाद मुरादाबाद” शाहबाज शरीफ मुर्दाबाद असीम मुनीर मुरादाबाद “हिंदुओं का नरसंहार, नहीं सहेंगे नहीं सहेंगे” खून का बदला खून हिंदू एकता जिंदाबाद जैसे नारे लगाते हुए शहर के बुद्धिजीवियों व सामाजिक, धार्मिक और सांस्कृतिक संगठनों के प्रमुख लोगों ने भी हिस्सा लिया। सभी की एक ही मांग थी कि अब बहुत हो चुका, देश से जिहादी आतंकवाद का समूह नाश तथा नापाक पाक को कठोर सबक सिखाया जाना बहुत जरूरी है। इस दौरान यादविंद्रा गार्डन पिंजौर के पास पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ और पहलगाम आतंकी मास्टरमाइंड सैफुल्लाह के पुतले पर जूते चप्पलों की बौछार करने के बाद फूंक दिया गया। इस प्रदर्शन में विश्व हिंदू परिषद पिंजौर प्रखंड मंत्री उमेश खाली,बजरंग दल प्रखंड संयोजक सचिन, जितेंद्र कुमार,एडवोकेट शुभम शर्मा, भाजपा मंडल अध्यक्ष हरीश मोंगा, पार्षद पवन कुमार,सुनील सचदेवा,अतीत गुप्ता, ब्रह्म प्रकाश, विनोद दुबे,विवेक फोगाट, नवीन शर्मा, सतबीर, जगदीश शर्मा, लाल सिंह, एसपी कोठारी, जेके शर्मा, दिव्यांशु, श्रीधर भट्ट, मोहनलाल, अलख निरंजन, सीनियर सिटीजन एसोसिएशन, आर्य समाज, रविदास सभा, ब्राह्मण समाज,गढ़वाल सभा, पंजाबी समाज,व्यापार मंडल, पूर्वांचल समाज, सहित कई धार्मिक सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी व सैकड़ो की संख्या में लोग मौजूद रहे।

Readers Comments

Post Your Comment here.
Characters allowed :
Follow Us


Monday - Saturday: 10:00 - 17:00    |    
info@anupamsandesh.com
Copyright© Anupam Sandesh
Powered by DiGital Companion