2025-11-02 03:30:54
पटना : बिहार विधानसभा में पटना जिले की मोकामा सीट पहले ही चर्चा में थी, लेकिन गुरुवार को जब जनता दल यूनाईटेड प्रत्याशी बाहुबली अनंत सिंह और जन सुराज प्रत्याशी पियूष प्रियदर्शी के समर्थकों के बीच हिंसक झड़प हुई तो यह क्षेत्र सुर्खियों में आ गया। इस झड़प के दौरान राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के पुराने सहयोगी और चर्चित अपराधी दुलारचंद यादव की मौत हो गई थी। हत्या का आरोप अनंत सिंह और उनके सहयोगियों पर लगा। इस हत्याकांड में तीन अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की गई थी। पहली प्राथमिकी दुलारचंद यादव के पोते नीरज के आवेदन पर दर्ज हुई। दूसरे पक्ष से अनंत सिंह के समर्थक जीतेन्द्र के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई। तीसरी प्राथमिकी पुलिस ने खुद दर्ज की थी। अनंत सिंह गिरफ्तार हो चुके हैं। अब किसकी बारी है, यह समझने के लिए पहले प्राथमिकी का मजमून समझें।बिहार विधानसभा चुनाव से ठीक पहले मोकामा के बहुचर्चित दुलारचंद यादव हत्याकांड में पटना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. बाढ़ स्थित कारगिल मार्केट से पुलिस ने बाहुबली नेता और पूर्व विधायक अनंत सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. सूत्रों के अनुसार पटना एसएसपी की विशेष टीम ने यह गिरफ्तारी की है और उन्हें पटना ले जाया जा रहा है. जानकारी यह भी है कि पुलिस ने अनंत सिंह को दिन में ही गिरफ्तार कर लिया था. हालांकि, क्षेत्र में आक्रोश भड़कने की आशंका को देखते हुए और चुनावी प्रचार को देखते हुए, पुलिस और मजिस्ट्रेट दिन भर इस कार्रवाई पर चुप्पी साधे रहे. गिरफ्तारी की आधिकारिक पुष्टि और उन्हें पटना ले जाने की कार्रवाई देर रात की गई.