2025-04-28 19:55:38
हथीन/रोबिन माथुर : सीआईए एवं थाना मुण्डकटी के ज्वाइंट ऑपरेशन में पुलिस ने डेढ़ दर्जन से अधिक चोरी, शराब तस्करी के मामलों में वांछित शातिर चोर आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी करीब सात साल से पुलिस गिरफ्त से फरार था। क्राइम ब्रांच प्रभारी पीएसआई दीपक गुलिया ने बताया कि दिनांक 27 अप्रैल को उनकी तथा थाना मुण्डकटी के ज्वाइंट ऑपरेशन में पुलिस ने शातिर चोर आरोपी को काबू किया है जिसकी पहचान पवन पुत्र रामजीलाल उर्फ पप्पू निवासी मीटर मार्किट सोहना रोड हथीन गेट पलवल के रूप में हुई है। मामले में सुन्दर लाल निवासी औरगाबाद पलवल ने थाना मुंडकटी पुलिस को दिनांक 22.11.19 की रात को दुकान में से 1LCD 32, 1 बैटरा ईन्वेटर 1 पलेट चोरी होने बारे दी थी जिस पर स्थानीय पुलिस ने पहले ही एक आरोपी रोहित निवासी कस्बा मौहल्ला हथीन गेट पलवल को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया। क्राइम ब्रांच प्रभारी ने बताया कि काबू किया आरोपी आदतन व शातिर चोर है। आरोपी की पहचान पवन निवासी मीट मार्किट सोहना रोड हथीन गेट पलवल के रूप में हुई है जिसके अपराधिक रिकॉर्ड मुताबिक आरोपी के खिलाफ विभिन्न थानों में डेढ़ दर्जन से अधिक (19) मामले चोरी तथा शराब तस्करी के दर्ज है। मामले में मुंडकटी थाना द्वारा नियम अनुसार कार्रवाई की जा रही है।