2025-09-03 20:13:45
हजारीबाग विधानसभा क्षेत्र के सिलवार में जगन्नाथ धाम स्पोर्ट्स कमिटी द्वारा आयोजित जगन्नाथ धाम नॉकआउट फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में विधायक प्रदीप प्रसाद किक मारकर उद्घाटन किया।इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित दर्शकों, खिलाड़ियों और स्थानीय ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन युवाओं की प्रतिभा को मंच प्रदान करने के साथ-साथ समाज में अनुशासन, एकता और खेल भावना को भी मज़बूत करता हैं। युवाओं की ऊर्जा और खेल प्रतिभा को सही दिशा देना समय की आवश्यकता है, और इस तरह के खेल आयोजन निश्चित रूप से समाज को नई ताक़त देती हैं।प्रतियोगिता के उपरांत उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को विधायक द्वारा सम्मानित किया गया। जिसमे भाजपा के कई गणमान्य नेता एवं स्थानीय लोग बड़ी संख्या में मौजूद रहे।