वरिष्ठ समाजसेवी सेवानिवृत्त प्रवक्ता होलीलाल सविता जी के अंतिम संस्कार में उमड़ा जनसैलाब सूरजपाल राना

सही बात कहने वाले योद्धा को प्रबुद्ध लोगों ने दी भाविनी श्रद्धांजलि शिक्षक हरिकिशन
News

2025-03-31 23:17:06

अलीगढ / वरिष्ठ समाजसेवी सेवानिवृत प्रवक्ता होलीलाल सविता जी का निधन अचानक हृदय गति रुकने से 30/12/2025 को सुबह 7:30 बजे हो गया। उनके अचानक चले जाने से परिवार सहित सविता सैन, नंद समाज में शोक की लहर दौड़ पड़ी। मास्टर होतीलाल जी अपने जीवन के अंतिम पड़ाव तक बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक करते रहे। अपने पुत्र कैलाश कुमार की मदद से बच्चों को शैक्षिक सामग्री, डिक्शनरी आदि वितरित करते रहे। समाज की बुराइयों के प्रति लोगों को जागरूक करते रहे। अपने संस्कारिक मूल्यों की शिक्षा देते रहे।बेबाक शैली सादा जीवन, उच्च विचारों वाले मास्टर जी के जाने से सविता सैन नंद समाज काफी दुखी है और सभी ने शोक संवेदना व्यक्त की। उनके बड़े बेटे के विशाखापटनम से आने पर आज दिनांक 31/03/2025 को उनके पार्थिक शरीर को महेंद्रनगर मोक्ष धाम पर मुखाग्नि दी गई।समाजसेवी चंद्रबोस निराला,जिला उपाध्यक्ष सपा सूरजपाल सिंह राना,वरिष्ठ समाजसेवी जनसेवा दल के जिलाध्यक्ष रामनरेश सिंह,AIMCEA मंडल अध्यक्ष रोहताश कुमार नंद, जिलाध्यक्ष देवी सिंह रूहेला, शैलेश कुमार प्रधान,NSCT कोर कमेटी सदस्य उ प्र हरी किशन नंदवंशी, सोनू सिंह नंद, रामखिलाड़ी सविता,डॉक्टर पुष्प कुमार, दिनेश कुमार फौजी,सोनू सिंह, सुभाष कुमार,राकेश वर्मा, बीडीओ साहब, रामप्रकाश सविता,सतीश चंद्र नायक, हरी सिंह ठाकुर, अजीत बालाजी, विष्णु सविता, धीरज कुमार , प्राचार्य डॉक्टर विनय कुमार, डॉक्टर नरेश कुमार, रामवीर सिंह, श्यौराज सिंह, वेदराम फौजी, मदन ठाकुर, राकेश कैटर्स, श्रीनिवास सविता,पूर्णमल प्रजापति, राजकुमार कारेका वाले, श्योदन सिंह एडवोकेट, बलबीर सिंह, ब्रजेश कुमार, सुभाष चंद्र, शिवकुमार राजौरिया, राजपाल आर्य, बनारसी बाबू राजौरिया, कैलाश चंद्र सविता, विनोद हुकुमार आर्य, रक्षपाल सिंह, हरी किशन सविता, जय जय ठाकुर आदि सैकड़ों लोग अंत्येष्टि कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।

Readers Comments

Post Your Comment here.
Characters allowed :
Follow Us


Monday - Saturday: 10:00 - 17:00    |    
info@anupamsandesh.com
Copyright© Anupam Sandesh
Powered by DiGital Companion