2025-09-03 20:15:59
हजारीबाग शहर के पुराना समाहरणालय चाहरदिवारी मे हजारीबाग प्रेस क्लब के नए भवन का उद्घाटन 5 सितम्बर को विधिवत किया जाएगा। जिसकी तैयारी पूरी कर ली गई है। उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल के द्वारा किया जाएगा। प्रेस क्लब के अध्यक्ष मुरारी सिंह और सचिव विस्मय अलंकार ने संयुक्त रूप से बताया कि पांच सितंबर दिन शुक्रवार को दिन के सा 12:30 बजे हजारीबाग प्रेस क्लब के भवन का उद्घाटन होगा। उद्घाटन कार्यक्रम में हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल के साथ सदर विधायक प्रदीप प्रसाद, डीसी शशि प्रकाश सिंह, एसपी अंजनी अंजन, जिला परिषद अध्यक्ष उमेश मेहता सहित सभी राजनीतिक दल के सम्मानित नेता और शहर के गणमान्य व समाजसेवियों को भी आमंत्रित किया गया है। इस कार्यक्रम में पूरे जिले के वरिष्ठ और कनीय पत्रकार शामिल होंगे।