2025-09-03 20:26:21
दिल्ली। गुरु नानक पब्लिक स्कूल राजौरी गार्डन की कक्षा 7वीं-ए की छात्रा परबीन कौर ने खेलो इंडिया के तत्वावधान में दिल्ली में आयोजित अश्मिता ताइक्वांडो लीग 2025-26 में 35 किलोग्राम के अंतर्गत कन्या वर्ग में रजत पदक जीतकर विद्यालय तथा अपने परिवारजन का नाम रोशन किया है। केंद्र सरकार का उद्देश्य लड़कियों को खेलों में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करना है*, जिससे उनके शैक्षणिक विकास और भविष्य में नए अवसर खुल सकें । *गुरु नानक पब्लिक स्कूल की छात्रा परबीन कौर को उसकी कड़ी मेहनत, दृढ़ संकल्प और सराहनीय प्रदर्शन के लिए उनके अध्यापक हिमांशु जी ने छात्रा को निरंतर मार्गदर्शन और प्रेरणा दी हैऔर यहविद्यालय की मैनेजमेंट और एच ओ एस मैडम श्रीमती मनप्रीत कौर जी के सहयोग के बिना असंभव था । हमारे विद्यालय के लिए यह वास्तव में गर्व का क्षण था जिस समय प्रार्थना सभा में मनप्रीत कौर मैडम और हिमांशु सर ने प्रवीण कौर को पुनः सम्मानित किया।