2025-04-28 20:35:33
हथीन पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आज सोमवार को जिला पुलिस लाइन में जनरल परेड का आयोजन किया गया जिसमें नवनियुक्त एसपी वरुण सिंगला आईपीएस ने परेड सलामी ली। पुलिस अधीक्षक ने परेड का बारीकी से निरीक्षण के पश्चात शारीरिक और मानसिक रूप से फिट रहने के लिए परेड करवाई और दौड़ करवाई साथ ही एकरूपता व अनुशासन बनाए रखने के लिए ड्रिल भी करवाई गई। जिला में कानून व्यवस्था बनाए रखने के मद्देनजर पुलिस लाइन में दंगा निरोधक पुलिस कंपनियों को मॉक ड्रिल का अभ्यास कराया गया। इस दौरान पुलिस बल को विशेष ट्रेनिंग दी गई, जिससे जिले में कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए यह पुलिस बल हमेशा तैयार रहेगा । इस मॉक ड्रिल में उप पुलिस अधीक्षक व निरीक्षक स्तर के अधिकारियों से लेकर जिला पुलिस में तैनात सिपाही तक सभी को प्रशिक्षण दिया गया । मॉक ड्रिल के दौरान एसपी वरुण सिंगला ने बताया कि पुलिस द्वारा समय-समय पर ऐसे प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है ताकि पुलिस कर्मचारियों की कार्यकुशल को और अधिक बेहतर बनाया जा सके। इस दौरान उन्होंने इस मॉक ड्रिल का निरीक्षण किया साथ ही जहां भी उन्हें कमी मिली उसे दूर करने के आदेश दिए गए। उन्होंने कहा कि जब जिले में किसी प्रकार का माहौल बिगड़ता है तो पुलिस कर्मचारियों के पास ट्रेनिग का अभ्यास न होने के कारण समय पर दंगा रोकने में कठिनाई आती है, इसी को ध्यान में रखते हुए इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाते है। कई बार पुलिस कर्मचारियों को ट्रेनिग के बाद इसका अभ्यास करने का मौका भी नहीं मिलता। इसलिए समय-समय पर इस तरह की ट्रेनिग आयोजित की जाती है ताकि पुलिस कर्मचारियों को जो ट्रेनिग मिली है वो भूले ना। इस माक ड्रिल में अल्फा एवं ब्रैवो कंपनी में नामित पुलिस कर्मचारियों को भीड़ को तितर-बितर करने व दंगा निरोधक गतिविधियों पर कैसे काबू पाया जाए, के बारे में प्रशिक्षण दिया गया। भीड़ को तितर-बितर करने के लिए कनसील्ड व डंडे के साथ अभ्यास करवाया गया। अगर कहीं पर भी असामाजिक तत्व माहौल बिगाड़ने की कोशिश करते हैं तो उनसे कैसे सख्ती से निपटा जाए तथा उनके साथ कानूनी कार्रवाई के तहत बल का प्रदर्शन कर उसका सही प्रयोग किया जाए, इसके बारे में भी प्रशिक्षित किया गया। अगर कहीं पर किसी प्रकार का माहौल खराब होता है तो इस तरह की टीम मौके पर पहुंचती है । ऐसे में अभ्यास जरूरी है। इसी को ध्यान में रखते हुए मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया है । इसके अलावा पुलिस अधीक्षक ने अनुसंधान कार्यों में तेजी तथा कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से दोनों विंग का अलग-अलग गठन करने के आदेश दिए। आज की इस जनरल परेड में एएसपी पलवल शुभम सिंह, एएसपी आयुष यादव, डीएसपी हथीन मोहिंन्द्र सिंह, डीएसपी होडल कुलदीप सिंह एवं डीएसपी पलवल नरेंद्र खटाना, थाना प्रबंधक एवं चौकी प्रभारी सहित अन्य पुलिस कर्मचारी मौजूद रहे।