नीट परीक्षा को लेकर डीसी डॉ विवेक भारती ने ली अधिकारियों की बैठक

4 मई को 2 से 5 बजे तक एक ही शिफ्ट में होगी परीक्षा
News

2025-04-28 20:24:56

नारनौल, 28 अप्रैल। मेडिकल और डेंटल कॉलेजों में एमबीबीएस और बीडीएस पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए 4 मई को होने वाली नीट (नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट) प्रवेश परीक्षा को लेकर उपायुक्त डॉ विवेक भारती ने आज लघु सचिवालय में अधिकारियों की बैठक ली। इसके बाद उन्होंने नारनौल शहर में बने पांचों परीक्षा केंद्रों का मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान पुलिस अधीक्षक पूजा वशिष्ठ भी मौजूद रहीं। डीसी ने कहा कि नीट परीक्षा पूरी तरह से फ्री एंड फेयर रहेगी। इसके लिए जिला प्रशासन सतर्क है। डीसी ने स्पष्ट निर्देश दिए की किसी भी केंद्र पर कोई भी अधिकारी और कर्मचारी फोन लेकर नहीं जाएगा। एक केंद्र पर केवल केंद्र अधीक्षक के पास फोन रहेगा। एनटीए द्वारा जारी किए गए आई कार्ड के अलावा कोई भी कर्मचारी अंदर नहीं जा सकेगा। परीक्षा का समय दोपहर 2:00 से 5:00 तक है। केंद्र पर 11:00 बजे परीक्षार्थियों की एंट्री शुरू हो जाएगी। दोपहर 1.30 बजे के बाद कोई एंट्री नहीं होगी। सबसे पहले एंट्री गेट पर छात्र तथा छात्राओं की पुलिस द्वारा अलग-अलग तलाशी ली जाएगी। इस दौरान केंद्र पर किसी भी प्रकार का सामान अंदर लेकर जाना अलाउड नहीं होगा। परीक्षा के लिए पेन भी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी केंद्र पर ही मुहैया करावेगी। अगर पेन खराब होता है तो एजेंसी दोबारा पेन देगी लेकिन बाहर से पेन अंदर नहीं ले जा सकते। इसके बाद बायोमैट्रिक अटेंडेंस भी गेट के नजदीक ही होगी। डीसी ने बताया कि जिला महेंद्रगढ़ में नीट परीक्षा के लिए कुल आठ केंद्र बनाए गए हैं जिनमें पांच नारनौल तथा तीन महेंद्रगढ़ शहर में बनाए गए हैं। सभी केंद्र पर जैमर व सीसीटीवी लगाए जा रहे हैं। परीक्षार्थियों को समय पर केंद्र पर पहुंचना होगा। केंद्र से 500 मीटर दूर पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी। इस बैठक में पुलिस अधीक्षक पूजा वशिष्ठ, एडीसी डॉ आनंद कुमार शर्मा, महेंद्रगढ़ के एसडीएम अनिल यादव, नगराधीश मंजीत कुमार तथा परीक्षा के जिला के नोडल ऑफिसर ओमप्रकाश यादव के अलावा अन्य अधिकारी भी मौजूद थे। ---------------------------- बॉक्स सेंटर पर परीक्षार्थी आई कार्ड के अलावा कुछ भी नहीं ले जा सकेंगे नारनौल। उपायुक्त डॉ विवेक भारती ने बताया कि नीट की परीक्षा के दौरान परीक्षार्थी अपने आई कार्ड के अलावा कोई भी सामान अंदर नहीं ले जा सकेगा। उन्होंने बताया कि कोई भी स्टेशनरी आइटम जैसे पाठ्य सामग्री (मुद्रित या लिखित), कागज के टुकड़े, ज्यामिति, पेन, पेंसिल बॉक्स, प्लास्टिक पाउच, कैलकुलेटर, स्केल, राइटिंग पैड, पेन ड्राइव, इरेज़र, कैलकुलेटर, लॉग टेबल, इलेक्ट्रॉनिक पेन, स्कैनर आदि सभी पर परीक्षा केंद्र के अंदर ले जाने पर पाबंदी रहेगी। उन्होंने बताया कि कोई भी संचार उपकरण जैसे मोबाइल फोन, ब्लूटूथ, इयरफ़ोन, माइक्रोफोन, पेजर, हेल्थ बैंड अन्य आइटम जैसे वॉलेट, गॉगल्स, हैंडबैग, बेल्ट, कैप, घड़ी, ब्रेसलेट, कैमरा, कोई भी आभूषण, धातु आइटम, कोई भी खुला या पैक किया हुआ खाद्य पदार्थ, पानी की बोतल आदि पर पाबंदी रहेगी। कोई भी अन्य वस्तु जिसका उपयोग अनुचित साधनों के लिए किया जा सकता है जैसे कि माइक्रोचिप, कैमरा, ब्लूटूथ डिवाइस आदि जैसे संचार उपकरण को परीक्षा केंद्र में ले जाने पर पाबंदी रहेगी। परीक्षा केंद्र पर उम्मीदवार अपने किसी भी आइटम जैसे बैग, बैगेज, पैसे आदि केंद्र पर लेकर ना आएं। यदि किसी अभ्यर्थी के पास केंद्र के अंदर प्रतिबंधित वस्तुओं में से कोई भी वस्तु पाई जाती है, तो इसे अनुचित साधनों का उपयोग माना जाएगा। परीक्षा स्थल में इसका प्रयोग पूर्णत वर्जित है। बॉक्स: यह है जिला के नीट परीक्षा केंद्र उपायुक्त डॉ विवेक भारती ने बताया कि जिला में नीट की परीक्षा के लिए कुल आठ परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इनमें पांच परीक्षा केंद्र नारनौल में व तीन परीक्षा केंद्र महेंद्रगढ़ में बनाए गए हैं। उन्होंने बताया कि नारनौल में पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय रघुनाथपुरा सिंघाना रोड, राजकीय महाविद्यालय नारनौल नियर पोस्ट ऑफिस, राजकीय मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल नारनौल नियर मेहता चौक, राजकीय महिला महाविद्यालय नारनौल नियर सिविल अस्पताल बहरोड रोड व पीएम श्री राजकीय कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल नारनौल में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। उन्होंने बताया कि महेंद्रगढ़ में राजकीय महिला महाविद्यालय महेंद्रगढ़ नियर ज्यूडिशल कंपलेक्स, राजकीय महाविद्यालय महेंद्रगढ़ व राजकीय मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल महेंद्रगढ़ में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।

Readers Comments

Post Your Comment here.
Characters allowed :
Follow Us


Monday - Saturday: 10:00 - 17:00    |    
info@anupamsandesh.com
Copyright© Anupam Sandesh
Powered by DiGital Companion