2025-04-28 20:04:24
रेवाड़ी, डीसी अभिषेक मीणा ने कहा कि जिला के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में स्वच्छ पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित हो। उन्होंने जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को वाटर टैंक तथा पेयजल लाइनों की सफाई करवा कर लोगों को शुद्ध पेयजल मुहैया करवाने के आदेश दिए। लघु सचिवालय सभागार में आयोजित हुए समाधान शिविर में डीसी अभिषेक मीणा ने लोगों से सीधा संवाद किया और मौके पर ही शिकायत सुनते हुए समाधान किया। समाधान शिविर में पेयजल आपूर्ति से सम्बंधित शिकायत आई थी, जिस पर उन्होंने जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को गर्मी में लोगों को स्वच्छ पेयजल देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शहर व गांव की गलियों में कहीं पानी की लाइन में लीकेज की समस्या आए तो उसे तुरंत ठीक किया जाए। सीवरेज लाइनों की नियमित रूप से सफाई होनी चाहिए। समाधान शिविर में आए एक मामले में बताया गया कि रेवाड़ी के सेक्टर चार की भूमि से हरे वृक्षों की अवैध रूप से कटाई की जा रही है। जिस पर कार्रवाई होनी चाहिए। डीसी ने वन विभाग के अधिकारियों को इस शिकायत की जांच कर दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। सोमवार को आयोजित हुए समाधान शिविर में प्रॉपर्टी आईडी, परिवार पहचान पत्र, जमीन पंजीकरण, पेंशन, राशन कार्ड, नक्शे की मंजूरी, बिजली-पानी जैसी समस्याएं सामने आई। जिन पर उचित कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं। डीसी अभिषेक मीणा ने बताया कि सोमवार व गुरुवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक जिला व उपमंडल स्तर पर समाधान शिविर का आयोजन होता है। जिसमें आम जनता की शिकायतों को सुनने के बाद विभागीय अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई के लिए कह दिया जाता है। यह रहे मौजूद - इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक हेमेंद्र मीणा, एसडीएम सुरेंद्र सिंह, सीटीएम प्रीति रावत, डीएसपी जोगेंद्र शर्मा, डीआरओ प्रदीप देशवाल सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।