2025-04-28 19:00:09
सुमेरपुर हमीरपुर। बिवांर थाना क्षेत्र के बण्डा गांव की एक विधवा ने पुलिस अधीक्षक को शिकायत सौंपकर मारपीट के मामले में बिवांर पुलिस पर समझौता कराने का दबाव बनाने का आरोप लगाकर मुकदमा दर्ज न करने की बात कही है। बंडा निवासी गीता देवी ने पुलिस अधीक्षक को दिए शिकायती पत्र में अवगत कराया है कि उनके पालतू कुत्ते के भौंकने पर 24 अप्रैल को सुबह पड़ोसी धर्मराज तिवारी ने उसके पुत्र तिलक को घर में घुसकर गाली गलौज की और अपने पुत्र हर्ष उर्फ कन्हैया, पत्नी रेनू, पुत्री खुशी के साथ मिलकर जमकर मारा पीटा। जिससे उसके बेटे के सिर एवं सीने में गंभीर चोटें लगी। बिवांर पुलिस मुकदमा दर्ज करने के बजाय राजीनामा का दबाव बना रही है। साथ ही उसके पुत्र को ही शांति भंग के आरोप में न्यायालय भेज दिया। पीडिता ने पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है। पुलिस अधीक्षक ने कार्यवाही का आश्वासन दिया है।