2025-09-03 19:47:35
पाकुड़ नगर थाना प्रभारी बबलु कुमार की अध्यक्षता में पुलिस टीम ने मालगोदाम रोड स्थित जर्जर बीडी श्रमिक अस्पताल में छापामारी कर हरिणडांगा बाज़ार निवासी मोहम्मद एकलाख अंसारी को 450 पर्ची अवैध लॉटरी के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ नगर थाना कांड संख्या–235/2025, दिनांक–03.09.2025, धारा–318(4) भारतीय न्याय संहिता एवं 7(3) लॉटरी विनियमन अधिनियम 1988 के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है