2025-04-14 18:34:31
गर्मियों में जब प्यास लगे, नींबू पानी से आस जगे। ठंडी-ठंडी, मीठी-मीठी, स्वाद से भरी अहसास दे। नींबू बनता जब साझेदार, घोल बने तब मजेदार। चीनी, नमक, थोड़ा-सा पानी, बना देते है जायकेदार। धूप की हो न परेशानी, बस साथ हो नींबू पानी। पीकर इसको मिलती ठंडक, चाहे हो गर्मी रेगिस्तानी। तो बच्चों, इस गर्मी अभी, नींबू पानी न भूलो कभी, ताजगी का स्वाद बढ़ाओ, नीम्बू पानी भर लो सभी। हर घूंट में ठंडक का एहसास, नींबू पानी होता है खास। गर्मी में ये जादू काम करे, नींबू पानी रखना पास। -प्रियंका सौरभ