2025-04-12 19:27:31
अलीगढ / / गंगीरी क्षेत्र के गांव नगला परसी में इस बार भी हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में सीताराम और पवनपुत्र हनुमान जी की भव्य झांकियां आकर्षण का केंद्र रहीं। लोग ढोल नगाड़े के साथ भक्त हनुमान भगवान राम की जय जयकार करते हुए शोभायात्रा में शामिल हुए। यात्रा की शुरुआत नगला परसी के मंदिर से हुई जहां भाजपा जिलामंत्री गजमोतिन राजपूत ने फीता काटकर शोभायात्रा का शुभारंभ किया। इसके बाद बैंड बाजे व डीजे की धुनों पर नाचते गाते भक्त भगवान हनुमान के जयकारे लगाते हुए आगे बढ़े। यात्रा कस्बे के प्रमुख मार्गों व चंदनपुर गांव होते हुए आगे बढ़ी। जगह-जगह लोगों ने पुष्प बरसाकर यात्रा का स्वागत किया। इसके बाद चनदनपुर होती हुई यात्रा नारायणपुर पहुंची। यात्रा में पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए। शोभायात्रा प्रमुख मार्गों से होते हुए नारायणपुर स्व मुन्नालाल पार्क पर समाप्त हुई। शोभायात्रा में जिला मंत्री गजमोतिन राजपूत, शालू राजपूत, भोला टाइगर ,रोचक वर्मा, होरी लाल, कमल सिंह, गिर्राज, देवेंद्र, मदन, भगवानदास, आदि हुए।