2025-04-28 20:45:03
झज्जर । पहलगाम हमले उपरांत देशवासियों में रोष और आक्रोश का माहौल है। हर भारतवासी दुश्मन को करारा सबक सिखाने के लिए तत्पर है। पीएम मोदी सही समय पर सही निर्णय लेते हुए देशवासियों की भावनाओं के अनुरूप दुश्मन को करारा सबक सिखाएंगे। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सचिव औमप्रकाश धनखड़ ने सिंधु नदी जल समझौता को निलंबित करने के फैसले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि परोक्ष युद्ध करने वालों का पानी रोकना नैतिकता और देश हित में लिया गया बड़ा ऐतिहासिक निर्णय है। पीएम मोदी के इस निर्णय से दुश्मन देश में हाहाकार मचा हुआ है। श्री धनखड़ ने कहा कि भारत की नीति पड़ोसियों के साथ शांति और प्रगति के पक्षधर की रही है। लेकिन पाकिस्तान जैसे पड़ोसी देश की नीति क्षेत्र में अशांति और आतंक फैलाने की रही है। अब समय आ गया है कि पाकिस्तान की सरपरस्ती में चल रही आतंक की फैक्ट्री को नेस्तनाबूद किया जाए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरा देश एकजुट है । सभी की भावना है कि आतंकवाद को पनाह देने वाले दुश्मन को कड़ा सबक सिखाया जाए। भाजपा के राष्ट्रीय सचिव श्री धनखड़ ने कहा कि सिंधु नदी जल समझौता निलंबित करना देश हित में सही फैसला है। यह कैसे हो सकता है कि दुश्मन गोली चलाए और हम उनको पानी दें। ये साथ - साथ नहीं चल सकता । दुश्मन अगर गोली की भाषा समझता है तो उसे तोप के गोले से जवाब दिया जाएगा। अब यह हमारी सरकार की नीति है। देश की नीति है। राष्ट्रीय सचिव श्री धनखड़ ने कहा कि हमारी सेनाओं का मनोबल ऊंचा है। मोदी सरकार के निर्णय, देशवासियों की भावना और सेना की तैयारियों से दुश्मन के हौसले पस्त हो चुके हैं। अब जांच में सहयोग का ड्रामा कर रहा है। अब दुश्मन का कोई ड्रामा नहीं चलेगा। देश के पीएम मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बहुत स्पष्ट भाषा में दुश्मन को कड़ा सबक सिखाने का संदेश दे चुके हैं । दुनिया के अग्रणी देशों ने भी आतंकी घटना की कड़ी निंदा करते हुए भारत का साथ देने की बात कही है। वैश्विक पटल पर यह भारत की बढ़ती साख को साबित कर रही है।